
भीलवाड़ा (Bhilwara) बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र मार्ग में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजीव शर्मा एवं अति.सीएमएचओ डॉ.रामकेश गुर्जर ने विद्यार्थियों को एलबेंडाजोल की खुराक खिलाकर किया। अभियान के तहत विद्यालय में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई, वहीं जो बच्चे छूट गए हैं उन्हें 29 अगस्त को मॉप-अप दिवस पर दवा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ.शर्मा ने कहा कि कृमि नाशक दवा का सेवन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है और एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी और आयरन दवा के नियमित सेवन के फायदे बताते हुए उन्हें यह दवा नियमित रूप से खाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. शर्मा ने बच्चों को संदेश दिया कि वे न केवल स्वयं इन सेवाओं का लाभ लें बल्कि अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूक करें। जिससे कि अधिकाधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अति. सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को जिलेभर में आयोजित कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों और किशोर-किशोरियों को चाहे वे सरकारी या निजी विद्यालयों, उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थानों, मदरसों या आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े हों, को आंतों के कृमि संक्रमण से बचाव के लिए यह कृमि नाशक दवा खलाई गई। कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग से शम्भूलाल सेन सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से प्राध्यापक राजेश कुमार शर्मा, धीरज जोशी, अर्चना कुमारी जैन, प्रतिभा अग्रवाल सहित अन्य शिक्षकगण सम्मिलित हुए।