
राजसमंद (Rajsamand) जेसी (JC) ग्रुप की ओर से आयोजित शरद महारास डांडिया महोत्सव में खेल के क्षेत्र में हाल में उपलब्धि हासिल करने वाली जिले की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। महारास के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत में उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम देश प्रदेश में रोशन किया। ग्रुप अध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली नंदिनी सिंह चौहान, कुश्ती में गोल्ड मेडलिस्ट मनन पालीवाल, पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले माधव सिंह ठाकुर, बेडमिंटन गोल्ड मेडलिस्ट शिवम हाड़ा, तैराकी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर भक्ति गोयल और यज्ञ बंधु को राजसमंद गौरव सम्मान प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में श्री द्वारकाधीश मंदिर कार्यालय अधीक्षक राजकुमार गौरवा, मंदिर सलाहकार डॉ. जयेश कुमार शाह, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, समाजसेवी डॉ.ललित कुमावत जयपुर, महेंद्र कोठारी विकास, चंचल नंदवाना, नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, आशा पालीवाल, नारायण सुथार, श्री लालन ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, किशन गाडरी, मनोज हाड़ा, पार्षद हिमानी नंदवाना, किशन गाडरी, नारायण गाडरी, किशन गाडरी, चंपालाल माली, भूरालाल कुमावत, पूर्व पार्षद खुशकमल कुमावत, विजय बहादुर जैन, हिम्मत मेहता, कुलदीप पुरबिया, थे।संचालन कवि गौरव पालीवाल, ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत