
हरिवंशीय कीर, समाज बड़ा चौखला राजसमंद की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ‘केपीएल टूर्नामेंट’ का शुभारंभ सोमवार को मोही (Mohi) कस्बे के नंदलाल जोशी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष लहरीलाल कीर ,ने की, जबकि मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी छगनलाल पुरबिया, उप सरपंच, दिग्विजय सिंह भाटी ,व पीपली आचार्यान के पूर्व सरपंच मनोहरलाल कीर, रहे।उद्घाटन मैच 11 स्टार व मातेश्वरी नाकली के बीच खेला गया, जिसमें नाकली की टीम विजेता रही। पहले दिन हुए दूसरे मैच में मोही और ओडा के बीच मुकाबला हुआ। ओडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 51 रन बनाए, जिसके जवाब में मोही ने मात्र 4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इससे पहले खेले गए मैच में राकेश कीर ने 16 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए।
कार्यक्रम में समाज के युवा अध्यक्ष प्रेमलाल कीर, व खेल मंत्री सुरेशचंद्र कीर मोही मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत कैलाशचंद्र, धर्मराज, उदयलाल और बीएल कीर ने किया। प्रतियोगिता में कुल 8 ओनर और 8 टीमें भाग ले रही हैं, प्रत्येक टीम तीन-तीन मैच खेलेगी और सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। इस अवसर पर समाज के समाजसेवी बद्री लाल कीर, किशन लाल कीर , रमेश चंद्र कीर, अर्जुन लाल कीर , नारायण लाल कीर, खेमराज कीर, रमेश चंद्र कीर, राजू लाल कीर, धर्मराज कीर, शंकर लाल कीर , किशन लाल कीर ,भेरूलाल कीर, सुरेश चंद्र कीर, रतन लाल कीर ,भेरूलाल कीर, भी मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
