
भीलवाड़ा (Bhilwara)श्री अग्रवाल समाज सम्पति ट्रस्ट, भीलवाडा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन खेमका ने कहा की अग्रवाल मंदिर, धान मंडी का जीर्णाेद्धार, समाज के सभी भवनों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाना, अग्रसेन विद्यापीठ व उसकी शैक्षणिक सुविधाओं में सुधार एवं आधुनिकीकरण करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। साथ ही अग्रसेन कन्या विद्यालय, पथिक नगर के निर्माण कार्य को गति दी जाएगी। चिकित्सा एवं रोजगार शिविरों का आयोजन, विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायो-डाटा संकलन के लिए वेबसाइट का निर्माण किया जायेगा। इससे पुर्व श्री अग्रवाल समाज सम्पति ट्रस्ट, भीलवाडा की कार्यकारणी चुनाव पूरे उत्साह और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ सम्पन्न हुए। इसमें अग्र एकता मंच के प्रत्याशियों ने सभी 7 सीटों पर विजय प्राप्त की। मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक मित्तल (एडवोकेट) ने बताया कि समाज के के 06 पदो पर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें 05 पदो पर सीधा मुकाबला था एवं सहमंत्री पद पर त्रिकोणीय संघर्ष था। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो गया था। अग्रवाल उत्सव भवन रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने प्रातः 08ः00 बजे सायं 05ः00 बजे तक मतदान किया गया जिसमें कुल 2113 मतदाताओं में से 1361 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया, इस प्रकार लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान खत्म होने के पश्चात् 07ः00 बजे मतगणना प्रारम्भ की गई, जो रात्री 11ः00 बजे मतगणना पूर्ण होने पर सभी पदो पर परिणाम घोषित किये गये। सहायक चुनाव अधिकारी अभिषेक अग्रवाल (सीए) ने बताया कि अध्यक्ष पद पर पवन खेमका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हनुमान अग्रवाल को 72 मतों से पराजित किया, उपाध्यक्ष पद पर घनश्याम मुकुन्द अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश मानसिंहका को 369 मतों से पराजित किया, महामंत्री पद पर मुकेश कुमार अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पंकज गर्ग को 224 मतों से पराजित किया, सहमंत्री पद पर मुकेश कुमार पाटोदीया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय कुमार अग्रवाल को 453 मतों से पराजित किया, कोषाध्यक्ष पद पर रवि कुमार नरेडी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बालकिशन अग्रवाल को 281 मतों से पराजित किया, सहकोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार मानसिंहका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजीत कुमार जैन को 486 मतों से पराजित किया। मीडिया प्रभारी अर्पित अग्रवाल ने बताया कि मतदान के दौरान पूरे दिन पक्ष विपक्ष के समर्थकों में पूरा जोश दिखा व नारेबाजी के बीच सभी समर्थक आने वाले मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान का आग्रह करते दिखे। परिणाम घोषित होने के पश्चात जीत की खुशी में समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुँह मीठा कराया। विजेताओं द्वारा सभी मतदाताओं और समर्थकों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके पश्चात सभी विजेता समर्थकों सहित अग्रवाल मंदिर धानमंडी में जाकर भगवान अग्रसेन का आशीर्वाद लिया और आगामी अग्रसेन जन्मोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की। मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा जानकारी दी कि सम्पूर्ण चुनाव में मोबाईल फोन को प्रतिबंधित किया गया एवं सम्पूर्ण चुनाव एवं मतगणना की विडियोंग्राफी करवाई गई। समस्त समाज के प्रभुत्वजनो द्वारा चुनाव में बढचढकर हिस्सा लिया गया एवं समस्त प्रत्याशीयो द्वारा सोहाद्रपूर्ण, गरिमामय एवं मर्यादित रूप से सम्पूर्ण चुनाव में सहयोग प्रदान किया गया। अग्रवाल समाज के चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला अभिभाषक संस्था, भीलवाडा के अधिवक्तागण शैलेन्द्रवर्मा, संदीप सक्सेना, गोपाल ओझा, हंसराज यादव, दिपक खुबनानी, विपुल सेठिया, कुशलसाहु, फिरदोस अहमद शेख, विकास लोमस, नरेश मेघवंशी, निर्भय सिंह खींची, शिव पत्रिया, विनोद साहु, इन्द्र कुमार नायक, ओम प्रकाश तेली, दीपक पारीक, मोहम्मद सलीम, दिनेश कुमार शर्मा, राघव आचार्य, मुकेश डांगी, खुर्शीद अहमद, का पूर्ण सहयोग रहा जिनके द्वारा सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सुगम एवं सफल बनाने का कार्य किया गया।