रानीवाड़ा (Raniwada) राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा जालौर का जिला शैक्षिक सम्मेलन दिनांक 26 से 27 सितंबर 2025 को सांचौर की धारा पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर में होगा। रानीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार सौलेकी ने बताया कि रानीवाड़ा से चमनाराम देवासी, झालाराम परिहार, लखमाराम चौधरी, मनोहर लाल सोनगरा, लक्ष्मण कुमार राणा, करनाराम देवासी रमेश कुमार चौधरी, कीर्ति कुमार परमार, शांतिलाल गोयल हमीरा, राम देवासी व अध्यक्ष राकेश कुमार सोलंकी मंत्री उमेद मल, कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे। सोलंकी ने बताया कि दो दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थी हीत विद्यालय हित व शिक्षक हीत के मुद्दों पर दो दिवस चिंतन मनन किए जाएंगे।सोलंकी ने उप शाखा रानीवाड़ा से सैकड़ो शिक्षकों को निमंत्रण दे कर जिला शैक्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने आव्हान किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा