राजसमंद (Rajsamand) 34वीं जिला स्तरीय सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता का बाल निकेतन गांधी सेवा सदन में समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था उपाध्यक्ष मधुसूदन व्यास ने कहा- खेल और व्यायाम हमारे शरीर को मानसिक-शारीरिक रुप से स्वस्थ बनाते है। परम्परागत खेलों के अतिरिक्त नये खेलों ने भी हमारे देश में प्रवेश किया है और बच्चे उन्हें पूरी रूचि और मनोभाव से खेल रहे है। खेलों से सामुदायिक भावना विकसित होती है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17 वे 19 वर्षीय छात्रों की प्रतियोगिता हुई जिसमें जिले के 14 विद्यालयों के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में रा.उ.मा.वि. सनवाड़ विजेता तथा बाल निकेतन गांधी सेवा सदन द्वितीय एवं आलोक संस्थान तृतीय स्थान पर रहे। 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में रा.उ.मा.वि. लाम्बोड़ी विजेता तथा रा.उ.मा.वि.चौकड़ी द्वितीय एवं रा.उ.मा.वि. सनवाड़ तृतीय स्थान पर रहे। समापन समारोह में संस्था मंत्री डॉ. महेन्द्र कर्णावट, कोषाध्यक्ष ख्यालीलाल चपलोत, निदेषक प्रभेन्द्र त्रिपाठी, सेपक टकरा प्रषिक्षक कैलाष कुंवर, कृष्ण गोपाल नन्दवाणा, गोबरीलाल मीणा, रमेष आमेटा, ख्यालीलाल पालीवाल, रामरतन पालीवाल, देवेन्द्र सिंह राणावत, प्रदीप सिंह भाटी, गोविन्दसिंह, रविन्द्र सिंह, सीताराम बैरवा, नरेन्द्र सिंह, प्राची त्यागी, जयप्रकाश पाठक, गोपाल पालीवाल, भावेश पालीवाल की प्रमुख उपस्थिति रही। संस्था उपाध्यक्ष मधुसूदन व्यास, संस्था मंत्री डॉ. महेन्द्र कर्णावट आदि ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल भेंट कर खिलाड़ियों का उत्सावर्द्धन किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत