
भीलवाड़ा (Bhilwara) लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी (Lado Academy) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही विभिन्न विद्यालयों की 19 छात्राओं ने अग्रसेन विद्या निकेतन विद्यालय मे आयोजित हो रही 69वीं जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता बॉक्सिंग में हिस्सा लिया। जिनमें से 16 छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक हासिल कर एकेडमी और जिले का नाम रोशन किया। 17 आयु वर्ग में पलक शाक्य स्वर्ण, वंशिका कंवर स्वर्ण, लक्ष्मी शर्मा स्वर्ण, साक्षी पांडे स्वर्ण, 19 आयु वर्ग में यश राठौड़ स्वर्ण, संध्या स्वाइन स्वर्ण, बिना नाथ स्वर्ण, ज्योति खटीक सिल्वर, लक्ष्मी गुर्जर सिल्वर, मुस्कान यादव सिल्वर, स्नेहा पंवार सिल्वर, वैष्णवी कंवर, संध्या कुमारी, निशा वर्मा, कोमल कुमावत, साक्षी शर्मा, कांस्य पदक, जीता। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि एकेडमी द्वारा पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर, सेठ मुरलीधर मानसिंह का कन्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं शहीद राजगुरु खेल मैदान में बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। राठौड़ ने कहा कि लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा एवं सम्मान को सशक्त बनाना है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें इस काबिल तैयार करना कि किसी भी विकट परिस्थिति में वे स्वयं की और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें। ड्रॉप रोबॉल के अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी किशन मालावत लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी में नियमित बालिकाओं को खेल के गुर सिखाने का कार्य करते है। एकेडमी द्वारा बालिकाओं को बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, स्वदेशी खेल, ड्रॉप रोबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी और आत्मरक्षा के विशेष गुण सिखाए जाते हैं। राठौड़ ने सभी बालिकाओं से अपील की है कि वे लाडो से जुड़ें और आत्मनिर्भर बनें।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल