रानीवाड़ा (Raniwara) स्थानीय भोमिया राजपूत समाज द्वारा शुक्रवार को भव्य प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महंत श्री 1008 भीमगिरी महाराज और विष्णुपुरी महाराज के सान्निध्य में हुआ। समारोह में समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं, युवाओं और छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।समारोह का शुभारंभ संत महात्माओं की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं में शिक्षा के प्रति रुचि एवं प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व विधायक गुलाबसिंह राजपूत और समाजसेवी डीडी राजपूत,उप जिला कलेक्टर सिरोही हरिसिंह देवल रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा, अनुशासन और संस्कारों को जीवन में अपनाएं। समाजसेवी डीडी राजपूत ने कहा कि आज के युग में शिक्षा और एकता दोनों ही जरूरी हैं। समाज को मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। महंत श्री 1008 भीमगिरी महाराज ने कहा कि भोमिया राजपूत समाज ने सदैव धर्म, संस्कृति और वीरता की मिसाल कायम की है। नई पीढ़ी को इन मूल्यों को संजोकर आगे बढ़ना चाहिए। विष्णुपुरी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। जब समाज संगठित होकर कार्य करता है तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं रहता। समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, जागरूकता और संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम के दौरान सम्मानित छात्र-छात्राओं के परिजन भी गौरवान्वित नजर आए। समारोह में महिलाओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और समाज की निरंतर प्रगति की कामना की। समारोह का समापन सामूहिक भोजन के साथ हुआ। वही नवीन युवा कार्य कारिणी का गठन किया गया। जिसमे फोजसिह डाभी को रानीवाड़ा सर्व सहमति से अध्यक्ष चुना गया है।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
