रेवदर (Rewadar) भटाना सेपाऊ परिवार द्वारा आयोजित दीपावली स्नेहमिलन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन आठ का आज भव्य उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विजय योगीजी महाराज वासाडा धाम, लालपूरीजी महाराज माकरोडा धाम भटाना का सान्निध्य प्राप्त हुआ, सिरोही जिला प्रमुख अर्जुनजी पुरोहित, विधायक मोतीरामजी कोली मुख्य अतिथि रहे। अंकिताजी राजपुरोहित सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग सिरोही, राजेन्द्रजी राजपुरोहित उप निदेशक समाज कल्याण विभाग समाज गौरव अतिथि रहे ओर गणेशराम चौकी प्रभारी रहे विशेष अतिथि। विजय योगीजी महाराज ने कहा कि आप कितने भी सफल हो जाए पर अपने संस्कारों को मत भूलना अपनी जड़ों से जुड़े रहना है। जिला प्रमुख अर्जुनजी पुरोहित ने कहा कि यह खेल महोत्सव युवाओं को एकता के सूत्र में पिरोने का सफल प्रयास है, इससे आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को मजबूती मिलती है।आयोजन के लिए समस्त सेपाऊ परिवार धन्यवाद ज्ञापित किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। विधायक मोतीरामजी कोली ने कहा कि पुरोहित समाज द्वारा किए गए कार्य हमेश समाज में आदर्श स्थापित करते है, और उन्होंने कहा कि रेवदर विधानसभा क्षेत्र के खेलप्रेमियों को हमेशा प्रोत्साहित करता रहूंगा ओर उनको आगे बढ़ने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अंकिता राजपुरोहित ने कहा कि खेल के साथ साथ समाज की बेटियों को शिक्षा मे भी सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास करें, जिससे समाज और राष्ट्र सक्षम बनेगा। राजेन्द्रजी राजपुरोहित ने कहा कि वर्तमान समय किसी भी समाज के विकास में अहम योगदान युवाओं का है, ओर महादेवजी परगने में युवाओं को प्रतिभावान प्रतियोगिता के माध्यम से उनको प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया जाता है। इस प्रतियोगिता में महादेवजी परगना भटाना, दांतराई, जीरावल, मकावल, रेवदर, मारोल, धान, भामरा, अमरापुरा की 24 वी टीम भाग ले रही है, ओर यह पूरा आयोजन सेपाउ परिवार भटाना द्वारा किया गया है।
रिपोर्ट- रमेश माली
