भीलवाड़ा। 68वीं जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित माध्यमिक उच्च माध्यमिक 17/19 छात्र छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तत्वावधान में Mahesh Sports Academy स्थित टेबल टेनिस हॉल में समाप्त हुई। संगम स्कूल कि प्रधानाचार्या मधु नागपाल ने बताया कि 17 वर्ष बालक वर्ग में संगम स्कूल ने कड़े मुकाबले में सेंट्रल अकैडमी बापूनगर स्कूल को 3-2 से हराकर लगातार 5वीं बार खिताब अपने नाम किया।
17 वर्ष बालिका वर्ग में सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका स्कूल ने फाइनल में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल छापरी कैब 3-1 से हारकर खिताब अपने नाम किया। 19 वर्ष बालक वर्ग में महेश पब्लिक स्कूल ने फाइनल में सेंट्रल अकैडमी बापूनगर स्कूल को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में मेफलियास स्कूल ने संगम स्कूल को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 17 वर्ष बालक वर्ग के व्यक्तिगत स्पर्धा में संगम के स्नेहिल रांका ने सत्र 2024-25 के भीलवाड़ा चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक हासिल किया स्नेहिल ने इस वर्ष लगातार चौथी बार जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है वही रजत पदक सेंट्रल अकैडमी के जतिन श्रीमाली ने हासिल किया एवं विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के ईशान सामरिया ने कास्य पदक पर कब्जा किया।
17 वर्ष बालिका वर्ग में सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका स्कूल की अंजली धाकड़ ने सत्र 2024-25 के भीलवाड़ा चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक हासिल किया वही रजत पदक पर कुम्भा विद्या निकेतन स्कूल कि मुक्ता व्यास ने हासिल किया एवं माहेश्वरी पब्लिक स्कूल छापरी कि मिशेल जैन ने कास्य पदक पर अपना कब्जा किया।
19 वर्ष बालक वर्ग के व्यक्तिगत स्पर्धा में महेश स्कूल के आदित्य ने सत्र 2024-25 के भीलवाड़ा चौंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक हासिल किया वही प्रतापनगर स्कूल के शिवम ने रजत पदक हासिल किया एवं महेश पब्लिक स्कूल के वत्सल ने कास्य पदक पर कब्जा किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में सेंट्रल एकेडमी बापूनगर की मुस्कान ने सत्र 2024-25 के भीलवाड़ा चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक पर कब्जा किया वही मेफलियास स्कूल कि सोहनी गुजर ने रजत पदक हासिल किया वही संगम स्कूल की सीमांशी गोयनका ने कास्य पदक पर कब्जा किया।
समापन समारोह के मुख्य अथिति महेश सेवा समिति के सचिव राजेन्द्र कचोलिया, महेश सेवा समिति के डायरेक्टर दिलीप तोषनीवाल, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव कुशल सुराणा, संगम स्कूल कि वाईस प्रिंसिपल स्वेता बत्रा, प्रभु लाल खोईवाल, वीरेंद्र जोशी रहे एवं खिलाडीयो के कोच गोपाल माली उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल