
जोधपुर (Jodhpur) 28 सितम्बर शहीद भगतसिंह के 118 वे जन्म दिवस के अवसर पर आर्य समाज महामंदिर एवं आर्य वीर दल कान्तिकारी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल व्यायाम शाला पावटा सी रोड के संयुक्त तत्वावधान में आज सुबह 7.30 बजे वार्ड नंबर 60 एवं 61 में हेमसिंह आर्य के नैतृत्व में भगतसिंह…..अमर रहे। आर्य समाज…… अमर रहे। भारत माता……. की जय। के जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। इससे पूर्व आर्य वीर वीरांगनाओं द्वारा ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना के बाद विधिवत देव यज्ञ कर भगतसिंह के जन्म की खुशी मनाई गई।
आर्य समाज मंत्री प्रदीप आर्य ने बताया कि इस अवसर पर दाता हेमसिह आर्य ने आर्य वीर, आर्य वीरांगनाओं को सम्बोधित करते हुए कहां की 28 सितम्बर 1907 को शहीद भगतसिंह का जन्म हुआ था। वे एक महान देशभक्त और वैदिक धर्मानुरागी थे उनके दादा ऋषिवर दयानन्द जी महाराज के शिष्य थे। आर्य वीर वीरांगनाओं को भगतसिंह के जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर उनके जैसा महान देशभक्त आर्य वीर बनने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर धीरज गहलोत ,किशन आर्य, जयेश ,अमित, निकुंज, निखिल , गजेन्द्र , करण सहित कई आर्य वीर व आर्य वीरांगनाएं ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य
