बाड़मेर (Barmer) में 2 6 से जनवरी तक 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल चूली के तत्वावधान में शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शुक्रवार सुबह 10 बजे हाई स्कूल के फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बुधवार को हाई स्कूल में बैठक का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान शिक्षा अधिकारियों ने तैयारियों के संबंध में प्रभारियों से फीड बैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी देवाराम चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में हम सबकी बराबर की जिम्मेदारी है। ऐसे में विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे प्रभारियों और सदस्यों को तत्पर रहते हुए अपने कार्य सम्पादित करने होंगे। उन्होंने टीमों के स्वागत, उनके आवास, भोजन, बिजली-पानी की व्यवस्था, खेल मैदान और मैचों को आयोजन की व्यवस्थाओं की विषयवार समीक्षा की। उन्होंने सभी को सजग रहते हुए अपने दायित्वों के निवर्हन के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी ने कहा कि आयोजन की सफलता के लिए सभी को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना होगा। इसके लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है। कार्मिक अपने कार्य से संबंधित लोगों से समन्वय करते हुए समय पर अपना कर्तव्य पूरा करें। बैठक को निदेशालय प्रतिनिधि दिलीपसिंह सोढ़ा, आयोजन सचिव व प्रधानाचार्य ईश्वरदान व रामलाल सियाग ने भी संबोधित किया।बाड़मेर पहुंचने लगी टीमें:प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और एसजीएफआई से संबंध टीमें बुधवार से बाड़मेर पहुंचने लगी। बुधवार शाम तक तमिलनाडु, सीबीएसई, जम्मू-कश्मीर व छत्तीसगढ़ समेत कई टीमें बाड़मेर पहुंच गई। जबकि कई टीमें बुधवार रात को बाड़मेर पहुंचेंगी। गुरुवार को भी दिनभर टीमों के बाड़मेर पहुंचने का सिलसिला जारी रहेगा।कल आयोजित होगा उद्घाटन समारोह:राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शुक्रवार सुबह 10 बजे पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड के फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, रावत त्रिभुवनसिंह व उद्योगपति नवलकिशोर गोदारा अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं आरएसएस के विभाग संघचालक मनोहरलाल बंसल, केयर्न के निदेशक ब्रिगेडियर भरतसिंह शेखावत, साउथ-वेस्ट माइनिंग लि. के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, युवा उद्योगपति जोगेंद्र सिंह चौहान, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, भाजपा के आईटी सेल प्रदेश सह संयोजक दीपक कड़वासरा, समाजसेवी ओमप्रकाश मेहता, लूणसिंह झाला, सक्सेस पॉइंट के निदेशक युवराजसिंह राजपुरोहित, भाजपा महामंत्री महावीरसिंह चूली, सांचल फोर्ट होटल के भीमसिंह सोढ़ा, मदर टेरेसा स्कूल के निदेशक ठाकराराम सारण व शिक्षा विभाग के खेलकूद अनुभाग के हेमाराम जाट विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।आज होगा पूर्वाभ्यास:प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का पूर्वाभ्यास गुरुवार दोपहर 3 बजे हाई स्कूल के फुटबॉल मैदान पर होगा। इसमें मार्च पास्ट की तैयारी की जाएगी। साथ ही शिक्षा विभागीय अधिकारियों द्वारा तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
