बाड़मेर (Barmer) जिले के चौहटन, भाजपा शासित राज्य सरकार के दो साल पूर्ण होने पर चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दो वर्षों में चौहटन विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। विधायक मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, नवीन राजस्व ग्रामों का सृजन, नवीन ग्राम पंचायतों का गठन, लीलसर नवीन पंचायत समिति, नए ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) की स्वीकृतियों सहित ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में दो वर्षो की विकास यात्रा पुस्तिका का भी विमोचन भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के करकमलों से करवाया गया। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए 73 स्कूलों में 20 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत करवाएं। तारातरा मठ स्थित गोमरख धाम में आदर्श वेद आवासीय विद्यालय सहित छः नवीन एवं क्रमोन्नत विद्यालय खुलवाए गए। सड़क सुधार एवं सुदृढ़ीकरण में 457 करोड़ रुपए की लागत राशि से 330 किमी. नवीन एवं मरम्मतीकरण सड़कें स्वीकृत करवाई गई। जल जीवन मिशन के तहत नर्मदा नहर का मीठा पानी 438 गांवों में हर घर तक पहुंचाने के लिए 1835 करोड़ रुपए की लागत से दो स्कीमें स्वीकृत करवा कर टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं जिसका कार्यादेश शीघ्र जारी होने वाला है। पेयजल क्षेत्र में पौने तीन करोड़ की कुल पांच स्कीमों की स्वीकृति भी जारी करवाई और साथ ही 20 नलकूप व 40 हैंडपम्प करवाएं। विधायक मेघवाल ने बताया कि विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए चार नए जीएसएस बाछड़ाऊ 220 केवी, बावड़ीकला में 132 केवी, तारातरा मठ में 33/11 केवी, मुकने का तला में 33/11 केवी स्वीकृत करवाएं। कितनोरिया 220 केवी व पनोरिया 132 केवी जीएसएस का निर्माण कार्य भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में हो रहा है। चौहटन उपखंड मुख्यालय पर अधिशाषी अभियंता (जोधपुर डिस्कॉम) व अधिशाषी अभियंता (जलदाय विभाग ) एवं धनाऊ में सहायक अभियंता (जोधपुर डिस्कॉम) के कार्यालय भी स्वीकृत करवाए हैं। विधायक मेघवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि चौहटन अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करवाया, जिसका कार्य निर्माणाधीन है। अब चौहटन के मरीजों को गुजरात व बाड़मेर नहीं जाना पड़ेगा। किसानों की मांग पर सेड़वा में नई कृषि उपज मंडी खुलवाई गई है, जिसकी भूमि समतलीकरण, चारदिवारी व चौकीदार रूम निर्माण हेतु चार करोड़ रुपए के टेंडर भी हो चुके है। चौहटन में एडीजे कोर्ट खुलवाया। चौहटन महाविद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत करवाया। चौहटन ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाया। चौहटन उपखंड मुख्यालय पर डेढ़ करोड़ की लागत से लव-कुश वाटिका (पार्क) बनेगी, खोडियार माता मंदिर के जीर्णोद्धार पर करीब ढाई करोड रुपए स्वीकृत करवाए, गोलियार में ढाई करोड़ की लागत से छात्रावास निर्माण, 285 नए राजस्व गांव, बाड़मेर जिले में सर्वाधिक 88 नवीन ग्राम पंचायतें, मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास योजना कार्यक्रम में 7 करोड़ एवं आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग से 9 करोड़ के विकास कार्यों सहित कई महत्वपूर्ण कार्य करवाए हैं। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस व विकास यात्रा पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई, चौहटन निवर्तमान प्रधान रूपाराम सारण, एडवोकेट रूपसिंह राठौड़, बाछड़ाऊ पूर्व सरपंच मानाराम बेनीवाल, भाजपा महामंत्री देवीलाल कुमावत, भाजपा कोषाध्यक्ष मूलसिंह राजपुरोहित, देवीलाल खांगट सहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
