जयपुर की रहने वाली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर सुरुचि शर्मा ने अपनी शॉर्ट फिल्म ‘गगन गमन’ की डिजिटल रिलीज़ की घोषणा की है। यह फिल्म 20 जनवरी 2026 को BookMyShow Stream पर प्रीमियर होगी। यह तारीख खास मायने रखती है क्योंकि इसी दिन दिग्गज फिल्मकार डेविड लिंच का जन्मदिन भी है, जिन्हें सुरुचि शर्मा अपने रचनात्मक सफर की एक अहम प्रेरणा मानती हैं।डिजिटल प्रीमियर के बाद ‘गगन गमन’ को अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे Apple TV, Google Play और YouTube Movies पर भी रिलीज़ किया जाएगा, जिनकी तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।‘गगन गमन’ का प्रीमियर MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में हुआ था, जहां इसे आधिकारिक तौर पर चुना गया और फेस्टिवल के Focus South Asia सेक्शन में प्रदर्शित किया गया। यह सेक्शन दक्षिण एशिया से उभरती आवाज़ों और विशिष्ट कहानी कहने की शैली को सामने लाता है। इस चयन ने सुरुचि शर्मा की फिक्शन सिनेमा में वापसी को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में चिह्नित किया।यह फिल्म डॉक्यूमेंट्री और नॉन-फिक्शन सिनेमा में वर्षों तक काम करने के बाद सुरुचि शर्मा की कथा-प्रधान सिनेमा में वापसी को दर्शाती है। फिल्म में राजस्थान की लोक परंपराओं और रोज़मर्रा के जीवन से उनके गहरे जुड़ाव की झलक मिलती है।जयपुर में आधारित ‘गगन गमन’ एक नवविवाहिता महिला की कहानी है, जो गांव के एक बुज़ुर्ग से मिली पहेली के बाद एक शांत, निजी यात्रा पर निकलती है। मौखिक लोककथाओं और सांस्कृतिक स्मृतियों से प्रेरित यह फिल्म उन कहानियों की पड़ताल करती है, जो स्थान, परंपरा और जीवन के अनुभवों से स्वाभाविक रूप से जन्म लेती हैं।
अपनी कहानी कहने की प्रक्रिया पर बात करते हुए सुरुचि शर्मा कहती हैं:“
मैं अपने सिनेमा अभ्यास को राजस्थान के अर्ध-शुष्क भू-दृश्य में देसी पौधों के एक बाग को सींचने जैसा मानने लगी हूं। ‘गगन गमन’ इस बाग का एक बेहद खास पौधा है, जिसे बढ़ने के लिए मुझसे पूरी ताकत, साहस और संसाधनों की मांग थी। एक साल से अधिक समय में इस फिल्म ने कई अच्छे फिल्म समारोहों की यात्रा की और दुनियाभर से सराहना पाई। अब मुझे बेहद खुशी है कि इसे भारत और आगे चलकर पूरी दुनिया के दर्शकों तक पहुंचा पा रही हूं।यह फिल्म राजस्थान की सांस्कृतिक जड़ों से मेरे रिश्ते को दर्शाती है और उन्हें एक आधुनिक महिला के रूप में मेरी आकांक्षाओं से जोड़ती है। आज़ादी की तलाश हमसे असल मायनों में क्या मांगती है—मेरे लिए यह फिल्म इसी सवाल की पड़ताल है। यह समझ से ज्यादा संवेदना और जुड़ाव की बात करती है। मेरे लिए वितरण सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं, बल्कि अपने दर्शकों, अपने समुदाय से जुड़ने का माध्यम है। मुझे उम्मीद है कि सपनों और इच्छाओं की यह बेहद निजी खोज खुले दिल और खुले मन से स्वीकार की जाएगी।”डिजिटल रिलीज़ के साथ ‘गगन गमन’ अब फिल्म फेस्टिवल सर्किट से आगे बढ़कर व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचेगी, जिससे दर्शक इसे अपनी सुविधा और अपने अंदाज़ में अनुभव कर सकेंगे।
फिल्म विवरण: • शीर्षक: गगन गमन • निर्देशक: सुरुचि शर्मा • देश: भारत • निर्माता: सुरुचि शर्मा / स्टूडियो ऐनक (भारत), कनिका पाटवारी / रिक्शा ग्रुप LLC (USA), बीट्रिस थिरिए / ल’आतलिये दे बीट्रिस थिरिए (फ्रांस), जेन हिमेथ सिंह (स्वतंत्र निर्माता)सुरुचि शर्मा के बारे में:स्टूडियो ऐनक की संस्थापक सुरुचि शर्मा पिछले एक दशक से डॉक्यूमेंट्री, फिक्शन फिल्म्स और म्यूज़िक वीडियो के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘मीन राग’ को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट लोकेशन साउंड (नॉन-फीचर) का पुरस्कार मिला। वहीं, अनहद फाउंडेशन के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री ‘इक्वल्स’ को IDA अवॉर्ड्स 2023 में स्पेशल मेंशन मिला
