मंडार (Mandar) आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक मंडार में 77वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंतीलाल पुत्र नाथाराम मोदी R.K ज्वैलर्स अहमदाबाद रहे संस्था प्रधान गमनाराम कुम्हार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया गया ध्वजारोहण 8:30 बजे किया गया कार्यक्रम में परेड, योग, आसन,पिरामिड, सांस्कृतिक कार्यक्रम में वो कृष्णा है, मेरी गाड़ी मेरा बंगला, लहरा दो तिरंगा,गणेश वंदना गीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी भैया बहनों अभिभावको एवं आचार्य आचार्याओ को भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष रणजीत सिंह परिहार, कोषाध्यक्ष कांति भाई माली, व्यवस्थापक छोगालाल पंचाल, उपाध्यक्ष दिलीप भाई माली, सदस्य बाबूलाल गोमतीवाल, बलवंत भाई माली,खेताराम, कुलदीप रामपुरा, प्रहलाद कुमार,प्रदीप कुमार विद्या मंदिर के प्राथमिक प्रभारी रमेश कुमार चौधरी, आचार्य जीतू भाई, महेंद्र कुमार,कांतिलाल,सुरेश कोली, योगेश रावल, जितेंद्र कोली, सोनाराम, वाला राम, कैलाश कुमार,प्रदीप कुमार, जयंतीलाल, प्रकाश चौधरी,राजूराम, डाया राम, भरत सिंह,भगा राम, करसन कुमार, प्रिंस जोशी,विनोद कुमार आचार्या पुष्पा कुंवर, कृष्णा गर्ग, रमिला राणा,वर्षा पंचाल मेघा वैष्णव,नीता कुमारी, ज्योति रावल एवं समस्त अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
