
सोजत (Sojat) रोड के निकटवर्ती ग्राम सियाट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्रीमती हरप्यारी राव के 70 वे जन्म दिन के शुभ अवसर पर उद्घाटन समारोह में देच्छवा मूलचंद शिक्षा द्वार एवं शेषराज श्रीमती हरप्यारी ई- लर्निंग सेंटर का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल क्रांति के साथ ज्ञान प्राप्ति देने का है जिसमें विद्यार्थियों को समय के साथ चले।
हरप्यारी ई- लर्निंग सेंटर कंप्यूटर लैब मे विद्यार्थियों के लिए 21 कंप्यूटर लगाए गए जिसमें विद्यार्थियों को डिजिटल जानकारी व ज्ञान प्राप्ति हो सके।वही पाली रोटरी क्लब द्वारा विद्यालय के कार्यों को देखते हुए एलईडी टीवी उपहार स्वरूप भेट की गई। देच्छवा मूलचंद शिक्षा द्वार एवं शेषराज श्रीमती हरप्यारी ई- लर्निंग सेंटर का उद्घाटन सोजत विधायक शोभा चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, एजुकेटिव चेयरमैन मेटेलियो दीपकसिंह गहलोत द्वारा किया गया। इस मौके पर आए हुए अतिथियों का राव परिवार द्वारा साफा,शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया गया।