सोजत रोड (Sojat Road) के निकटवर्ती ग्राम सवराड में राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय में रेल्वे पुलिस फोर्स के एवं डीएफसी आरपीएफ अखिलेश राजपुरोहित द्वारा रेल्वे नियमों के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें रेल में सफर करते समय टिकट लेकर सफर करने, रेल्वे पटरी पर नहीं जाने, ट्रेन में सफर अनजान लोगों से ज्यादा वातावरण ना करने , सफर के दौरान खाने पीने के समान सेफ्टी से ले आस पास के व्यक्ति से नहीं लेने , अनजान व्यक्ति से संबंध न बनाए, सफर के दौरान कभी भी कोई आपत्ति आ जावे तो तुरन्त रेल्वे पुलिस की हेल्प लेवे ट्रेन में एमरजेंसी के दौरान चेन खींच लेवे, सफर में कम नींद लेवे सावधान रहे सजग रहे, सफर के दौरान 10 मिनट पहले पहुंचे जल्दबाजी ना करे, कोई भी आपत्ति होने पर रेलवे हेल्प लाइन नंबर से संपर्क करे, रेल्वे लाइन पार नहीं करे, गौमाता को भी पटरी पर ना आने दी जाए जैसे विभिन्न प्रकार की नियमों की जानकारी दी गई। आरपीएफ द्वारा रेल संपत्ति की सुरक्षा राष्ट्रीय संपत्ति सुरक्षा के बारे में विस्तार से छात्र छात्रों को जागरूक किया। इस मौके पर ओमप्रकाश सहायक उपनिरीक्षक सोजत रोड प्रधानाचार्य पारसमल गहलोत, सरपंच प्रतिनिधी महेंद्र कुमार प्रजापत समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार