महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेवदर (Reveder) में जिला स्तरीय विज्ञान मेले का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राधिका देवासी प्रधान पंचायत समिति रेवदर रही। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमजी लाल शर्मा ने विज्ञान मेले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इस विज्ञान मेले में RSCERT उदयपुर के दिशा निर्देशों के अनुसार तीन दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन 6 अक्टूबर 2025 से 8 अक्टूबर 2025 तक होगा। जिसमें प्रादर्श एवं मॉडल, सेमिनार तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक दिवस की अलग-अलग कार्यक्रम अनुसार प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विज्ञान मेले में भाग लेने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर 10 बजे तक किया गया एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 6 अक्टूबर 12 बजे तक किया गया। सभी अतिथियों का माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उर्मिला देवी वैष्णव उप प्रधान पंचायत समिति रेवदर, अजबाराम चौधरी प्रशासक ग्राम पंचायत रेवदर, अर्जुन देवासी समाज सेवी, आत्माराम वैष्णव वरिष्ठ भाजपा नेता, हरीश लोहार भाजपा मंडल अध्यक्ष रेवदर, मंछाराम पुरोहित समाजसेवी, दानाराम गर्ग समाजसेवी, घनश्याम सिंह आढा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवदर, और RP छगन लाल रावल, अशोक गिरी गोस्वामी प्रधानाचार्य डबानी एवं भेरू सिंह चारण प्रधानाचार्य राजकीय बालिका विद्यालय रेवदर, दल प्रभारी, समस्त स्टाफ एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विक्रम डाबी