
सोजत (Sojat Road) चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन सीजीआईएफ के तत्वावधान में बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए बुधवार को, सोजत में डीडी गार्डन में एचपीवी वैक्सीनेशन शिवर में बड़ी में बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निहाल कंवर रहे। चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन के ग्लोबल अध्यक्ष सोसियो अनोपसिंह लखावत श्रीमती मंजू लखावत एवं सुश्री निधी लखावत के प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम में चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन एमडी राजा भाई रुडाच ने कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य सबसे अहम हैं पहला सुख निरोगी काया के सूत्र पर कार्य करते हुए यह संस्था बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण एवं गंभीर बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से समय समय पर आयोजन करती रहती हैं इसी क्रम में से चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन (CGIF) के तत्वावधान में एचपीवी (हमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन शिविर में बालिकाओं का वैक्सीनेशन एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।.. सीजनल उपाध्यक्ष गंभीर दान ने कहा कि समाज संगठित होकर आगे बढ़े तथा इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों के आयोजन से सभी लाभान्वित हो..मनु भाई गढवी ने कहा कि सोजत में चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा क ई सफल आयोजन संपादित किए गए हैं जो ग्लोबल अध्यक्ष सोसियो अनोपसिंह लखावत के अथक प्रयासों का परिणाम है। ग्लोबल अध्यक्ष सोसियो अनोपसिंह लखावत ने कहा कि इस शिविर में उन बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई गई, जिनकी पहली डोज 22 जून को सोजत में तथा दूसरी डोज अगस्त माह में जोधपुर में लग चुकी थी इस प्रकार एक बड़े मिशन को संपादित किया गया है उन्होंने आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार ज्ञापित किया। 2.सवेरे से ही लगी बालिकाओं की भीड — इस बहु उपयोगी बालिका स्वास्थ संवर्धन के लिए डीडी गार्डन में सवेरे से ही सोजत क्षेत्र भर से बालिकाओं की भीड़ उमड़ पड़ी 12 बजे तक वैक्सीनेशन का आंकडा 100 पार कर गया तथा उसके बाद 3.00 बजें तक शिविर चलता रहा वैक्सीनेशन में स्थानीय चिकित्सालय के चिकित्सक पुष्पेन्द्र सिंह एवं नर्सों की सहभागिता रही आयोजक लखावत परिवार द्वारा बालिकाओं के लिए अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई । 3.दीप प्रज्वलित कर करणी माता की आरती से श्रीगणेश — आयोजक मंडल द्वारा वैक्सीनेशन से पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर करणी माता की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा इस दौरान अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत किया गया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
