जैसलमेर। शहर के माहेश्वरी समाज की होनहार छात्रा स्नेहा टावरी पुत्री श्रीमती मंजु कमल टावरी ने निफ्ट यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एग्जाम में ऑल इंडिया कैटेगरी में बीएफ टेक में दूसरी रैंक हासिल की है। इसके साथ ही स्नेहा ने बी डिजाइनिंग में छठी रैंक हासिल की है।
गौरतलब है कि एनटीए की ओर से निफ्ट की परीक्षा पेन इंडिया 2 स्तर पर आयोजित होती है। अपनी सफलता से उत्साहित स्नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को देते हुए बताया कि कड़ी मेहनत कर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर