68 वीं राज्य स्तरीय सेपक टकरा 17 वर्ष खेल में सिरोही जिले के प्रतिनिधित्व के लिए खिलाडी दल भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मामावली में दिनांक 13 से 15 तक राज्य स्तरीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया तथा जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज भीलवाड़ा जाने के लिये जिले का दल रवाना हुआ है।
टीम में मामावली से पुरण कवर और इंद्रा कुमारी सनवाडा एस से खुशी पुरोहित और करीना कुमारी वेराजेतपुरा से पूजा कुंवर जिला दल के साथ प्रशिक्षक के रूप मामावली के शारीरिक शिक्षक अर्जुन सिंह राठोड़ दल प्रभारी रूप में सीमा मिना साथ है। संस्था प्रधान दलपतराज खत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं जीत के लिये आशीर्वाद प्रदान किया।