राजसमंद (Rajsamand) प्रभु श्री द्वारकाधीशजी की पावन नगरी राजसमंद में 25 से 31 अक्टूबर 2025 तक श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे से रामानुज वाटिका, 100 फीट रोड, राजसमंद में आयोजित होगी। कथा व्यास अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथा वाचिका पूज्या साध्वी श्री सुहृदय गिरि जी (श्रीधाम वृन्दावन) होंगी, जो परम् पूज्या दीदी माँ साध्वी श्री ऋतम्भरा जी की प्रथम सन्यासी शिष्या हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ 25 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलश यात्रा से होगा, जो श्री विश्वम्भर महादेव मंदिर, पुरानी कलेक्ट्री से प्रारम्भ होकर रामानुज वाटिका पहुंचेगी। आयोजकों ने बताया कि इस पावन अवसर पर श्रद्धालु सपरिवार व ईष्ट-मित्रों सहित कथा श्रवण एवं भगवद् स्मरण का लाभ ले सकते हैं। आयोजन श्री राम कथा ज्ञानयज्ञ समिति, राजसमंद द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
