राजसमंद (Rajsamand) श्रीलालन ग्रुप डांडिया महोत्सव के आठवे दिन गरबा रास पूरे परवान पर चड़ गया। हज़ारो की संख्या में में नगर वाशी सहित आस पास के ग्रामीणों ने पहुँच कर गरबा रास किया। दशहरा पर श्री लालन प्रभु गरबा पंडाल में पधार कर शरद पूर्णिमा के भाव से महारास करेंगे। प्रभु के पंडाल पधारने के अवसर पर पंडाल में सभी नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा और कृष्ण राधा बन प्रभु के समक्ष महारास आयोजित होगा। ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, ने बटौर मुख्य अतिथि पूर्व सभापति आशा पालीवाल एवं पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष मान सिंह बाहरठ , कांग्रेस नगर अध्यक्ष चंचल नंदवाना , पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा,प्रदेश महासचिव हिमानी नंदवाना,समाजसेवी गणेश पालीवाल,भाजपा नेता जवाहर लाल जाट, सुनील जोशी ,नर्बदाशंकर पालीवाल, प्रदीप खत्री, लॉर्डसन डायरेक्टर कपिल बडोला,चिराग़ बडोला ,सहित अतिथियों का उपरना ओड़ा कर स्वागत अभिनंदन किया ।पारंपरिक परिधानों ने सजे बेहतरीन गरबा खेलने वालो को बीएन कंप्यूटर की तरफ़ से पुरस्कृत किया। साथ ही प्रतिदिन पारितोषिक वितरण किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर बहतरीन पोस्ट करने वाले बेस्ट थ्री को भी मिलेगा आकर्षक। उपहार इस मौके पर श्रीलालन ग्रुप की महिला टीम भावना शर्मा ,रिंकू सनाध्य, संगीता कोठारी,अनिता पालीवाल ,किरण साहू , तरुणा कुमावत,पीयूषी भट्ट,ऋषिका शर्मा ,ख़ुशी कोठारी ,विनीता सोनी, द्वारा प्रतियोगियों का चयन किया जा रहा है। इस मौके पर आयोजक एवं समाजसेवी कपिल बड़ाला,समाजसेवी चंचल नंदवाना,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत सिंह गोरवा,सयोजक तरुण साहू, आयोजक मंडल के जिला उपाध्यक्ष महेश कोटवानी,महासचिव कुलवंत चौधरी,रतनलाल जाट,उमेश कुमावत,राज सचदेव,लोकेश शर्मा,अक्षय सनाध्य ,कैलाश सनाध्य ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण गोरवा,रोहित कोठारी,ललित सनाध्य,कमलेश माली, अनिल बेहरिया,पीयूषी भट्ट, कृष्ण सोनी हरिओम सेन सहित कई पदाधिकारियों ने सभी व्यवस्थाए देखते हुए माँ के समक्ष गरबा रास किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर दिव्या शिवांशी ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
