
राजसमंद (Rajsamand) श्री लालन ग्रुप डांडिया महोत्सव के पाचवे दिन माँ जगदंबा की आरती उतार पर डांडिया रास का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कुमावत समाज विकास समिति के पदाधिकारियों के आतिथ्य में कार्यक्रम शुरू हुआ जो अर्ध रात्रि तक चलता गया। ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया की राजसमन्द झील के छलकने की ख़ुशी में पहली बार श्री लालन ग्रुप द्वारा आज लेंटस फ़ेसिटवल मनाया जाएगा जिसमे सभी राजसमंद झील प्रेमी इस महोत्सव की शाम को बहुत ख़ूबसूरत आकर्षक बनायेंगे। लेंटस फेस्टिवल बहुत ख़ास आकर्षक होगा उसी के साथ माता रानी की १०१ दीयों से भव्य आरती उतारी जाएगी। और सभी पारंपरिक गरबा प्रेमियों को राजश्री ग्रुप द्वारा पारितोषिक देकर पुरुस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर श्री लालन ग्रुप की महिला टीम भावना शर्मा ,रिंकू सनाध्य, संगीता कोठारी,अनिता पालीवाल ,किरण साहू , तरुणा कुमावत,पीयूषी भट्ट,ऋषिका शर्मा ,ख़ुशी कोठारी ,विनीता सोनी द्वारा प्रतियोगियों का चयन किया जाएगा। इस मौके पर आयोजक एवं समाजसेवी कपिल बड़ाला,समाजसेवी चंचल नंदवाना,सयोजक तरुण साहू, आयोजक मंडल के प्रकाश कोठारी ,रतन लाल जाट,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत सिंह गोरवा, जिला उपाध्यक्ष महेश कोटवानी,महासचिव कुलवंत सिंह चौधरी,उमेश कुमावत,राज सचदेव,लोकेश शर्मा,अक्षय सनाध्य ,कैलाश सनाध्य ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण गोरवा,रोहित कोठारी,ललित सनाध्य,कमलेश माली, अनिल बेहरिया,पीयूषी भट्ट, कृष्ण सोनी हरिओम सेन ,प्रदीप पालीवाल, गोपाल कुमावत, रतन लक्षकार, हरीश कुमावत सहित कई पदाधिकारियों ने सभी व्यवस्थाए देखते हुए माँ के समक्ष गरबा रास किया ।कार्यक्रम का संचालन रीना बाबेल ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत