भीलवाड़ा (Bhilwara) शिवान टी वी एस (TVS) का शुभारंभ सांसद दामोदर अग्रवाल, संगम समूह के अध्यक्ष रामपाल सोनी, टीवीएस कंपनी के अरविंद गुप्ता, पी बिनोय कुमार, आशीष शर्मा, महंत मुरारी पांडे ने किया। टीवीएस मोटर्स आम लोगों को अपेक्षाकृत कम कीमत में बेहतर गुणवत्ता के दुपहिया वाहन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जीएसटी दरों में केन्द्र सरकार की ओर से की गई कमी का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है ओर जीएसटी कम होने से टीवीएस के दुपहिया वाहनों की कीमत पांच हजार से लेकर पच्चीस हजार तक कम हुई है। ये जानकारी टीवीएस मोटर्स के एवीपी (अस्टिेंट वाइस प्रेसीडेंट) अरविन्द गुप्ता ने बुधवार को भीलवाड़ा में पुर रोड पर रीको क्षेत्र में नई डीलरशिप शिवान टीवीएस के भव्य शुभारंभ के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि ये कंपनी की राजस्थान में 51वीं डीलरशिप है ओर भीलवाड़ा की सबसे बड़ी डीलरशिप होगी। टीवीएस वाहनों के विभिन्न मॉडल की निरन्तर बढ़ती मांग को पूरा करने ओर ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उनके निवास के नजदीक उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य से इस डीलरशिप को शुरू किया गया है। यहां टीवीएस के सभी तरह के दुपहिया वाहनों केे लेटेस्ट मॉडल उपलब्ध रहने के साथ आधुनिक सुविधा युक्त सर्विस सेंटर भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि टीवीएस के पास परिवार के हर सदस्य की आवश्यकता के अनुरूप अलग-अलग मॉडल के दुपहिया वाहन उपलब्ध है। ये वाहन कम कीमत में अधिक मॉइलेज देने वाले है। प्रीमियम सेगमेट में मॉर्केट लीडर होने के साथ कंपनी के पास स्कूटरों की सबसे बड़ी रेंज है। ईवी कैटेगिरी में भी टीवीएस के नए मॉडल की मांग निरन्तर बढ़ रही है। गुप्ता ने बताया कि पांच हजार के डाउन पैमेंट के साथ ग्राहक आसानी से टीवीएस के वाहन खरीद सकते है। इस डीलरशिप के माध्यम से भीलवाड़ा में कंपनी नई उंचाईयों को छुएंगी ऐसा विश्वास है। स्वागत उद्बोधन शिवान टीवीएस के अशोक बाहेती ने दिया। आभार शुभम बाहेती ने जताया। शुभारंभ के अवसर पर भीलवाड़ा के विभिन्न वर्गाे के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर नई डीलरशिप के लिए शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल