राजसमंद (Rajsamand) आयोजित हो रहे दस दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव के दूसरे दिन श्री द्वारकेश मेला ग्राउंड विट्ठल विलास बाग में माँ अम्बे की आरती के साथ डांडिया महारास शुरू हुआ जो देर रात तक चला। कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं पदाधिकारियों द्वारा बतोर मुख्य अतिथि समाजसेवी चंचल नंदवाना, हिमानी नंदवाना ,डॉ सांत्वना बापना,डॉ विनीता पालीवाल,डॉ अनुसूया उपाध्याय,डॉ गजेंद्र सिंह चारण,डॉ संपत रेगर ,डॉ संगीता मालपानी,डॉ धारा पालीवाल,भरत सिंह ,ऐश्वर्या व्यास,दिव्या पालीवाल ,पुष्पेंद्र सिंह चुंड़ावत ,पार्षद हेमन्त रजक, पार्षद हिम्मत मेहता का पगड़ी उपराना ओड़ा कर भव्य स्वागत किया नवरात्र महोत्सव को लॉर्डसन वायर एवं केबल द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।यह पूर्ण रूप से फ्री एंट्री रखा गया हे ।शहर में पहली बार पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरा की सुरक्षा में भव्य आयोजन हो रहा है। जिसको लेकर राजसमंद की धर्म प्रेमी जनता को बड़ी उत्सुकता है।साथ कई पारितोषिक भी दिए जा रहे है। ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में शहर एवं आस पास के हर गांवो से गरबा प्रेमी बड़ चड़ कर भाग लेते हे और विशेष रूप से माँ जगदंबे के गरबा गानो की सुमधुर धूनो पर माँ की भक्ति में सराबोर होकर थिरकते है। इसी उत्सव में बी एन पीजी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने विशेष राउंड खेल पर पूरे पंडाल को उत्साह से सराबोर कर दिया इस वर्ष भव्य नवरात्र महोत्सव श्री द्वारकेश मेला ग्राउंड में मनाया जा रहा जहाँ पर सभी पारंपरिक परिधानों में सज धज पर आरहे हे और जहाँ पर पूर्ण सनातनी परंपरा अनुसार आयोजन हो रहा है। इस मौके पर आयोजक कपिल बड़ोला, समाजसेवी ,गोपाल गुर्जर,मदन गुर्जर,संयोजक तरुण साहू, आयोजक मंडल के प्रकाश चंद्र कोठारी , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत सिंह गोरवा, जिला उपाध्यक्ष महेश कोटवानी, उमेश कुमावत,लोकेश शर्मा,अक्षय सनाध्य ,कैलाश सनाध्य ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण गोरवा,भेरू पालीवाल,रोहित कोठारी,कमलेश माली, अनिल बेहरिया,पीयूषी भट्ट, कृष्ण सोनी हरिओम सेन ,सुरेंद्र रांकावट, राजकुमार,प्रदीप पालीवाल, गोपाल कुमावत, रतन लक्षकार, पवन राणा, देवेंद्र खटिक हरीश कुमावत ,जीतमल सालवी सहित कई पदाधिकारियों ने सभी व्यवस्थाए देखते हुए माँ के समक्ष गरबा रास किया ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रवीण गोरवा व पीयूषी भट्ट ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत