शिवसेना भीलवाडा (Bhilwara) व भारतीय कांग्रेस बिग्रेड ने सूचना केन्द्र चौराहे पर राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने वाले भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव का पूतला फूँक कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, वोट चोर गद्दी छोड के नारे भी बुलंद किए गए। शिवसेना के आशीष जोशी ने बताया कि पिछले ग्यारह सालो से जो पूंजीपतियों को समर्पित सरकार चल रही है वो वोट चोरी और भ्रष्टाचार से चल रही है जिसका खुलासा स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के पोते और स्व. राजीव गांधी के रक्त राहुल गांधी ने बकायदा प्रेस कांन्फ्रेस कर के किया है जो व्यक्ति अपने देश और संविधान को बचाने मे लगा है उसे सरेआम एक दो कोडी का भाजपाई प्रवक्ता सीने में गोली मारने की घोषणा करता है लेकिन देश की सरकार और तंत्र मुक दर्शन बनकर सबकुछ देख रहे है लेकिन किसी ने भी इस भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ कोई काननी कार्यवाही नहीं की है। शिवसेना भीलवाडा और भारतीय कांग्रेस बिग्रेड इसका विरोध करती है और साथ ही सरकार से उक्त भाजपाई प्रवक्ता पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग भी करती है। संविधान बचाने की इस लडाई में भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष राकेश देसाई, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण लोट, नगर अध्यक्ष कुणाल गोरण, मुकेश धोसर, राजू बंजारा, मुजमिल खान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और शिव सैनिक सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
