मेरा युवा भारत राजसमंद (Rajsamand) एवं स्वच्छ केलवा हरित केलवा, स्वामी विवेकांनद युवा मण्डल, केलवा के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से गांधी जयंती 02 अक्टूबर के अंतर्गत विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर केलवा स्थित स्व. शाह भेरूलाल राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर सम्पंन हुआ । ये जानकारी प्रदान करते हुए लालू राम सिंदल ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ ने रक्तदान कर शुभारंभ किया। उन्हानें इस अवसर पर कहा की युवाओं के स्वैच्छिक रक्तदान की बदौलत ही राजसमंद जिले में जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त समय पर मिल पा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री निर्मल राम महाराज करणवीर सिंह राठौड़ थे। विशिष्ठ अतिथि जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया, लेखा एवं कार्यक्रम अधिकारी हनवंत सिंह चौहान भामाशाह तनसुख बोहरा केलवा थाना अधिकारी लक्ष्मण बिश्नोई ने युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिये प्रेरित किया। शिविर को सफल बनाने में स्वच्छ केलवा हरित केलवा टीम , मण्डल अध्यक्ष लालूराम सिंदल, महेंद्र कोठारी रमेश देवड़ा रमेश बोराना कार्यक्रम प्रभारी कमलेश पालीवाल कार्यकर्म आयोजक महेंद्र रैगर संजय सांवरिया भवानी शंकर जितेंद्र अनिल पालीवाल विपुल अशोक मुकेश अजय पालीवाल कुनाल ज्योति महात्मा मीना रजक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर 75. यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर में गणमान्य नरेंद्र बोहरा देवीलाल सिंधल नानालाल सिंधल सुरेश सोनी हेमराज सिंधल निर्भय नारायण पुरोहित मांगीलाल तेली सांवरमल जाट ममता पालीवाल छगन सुथार की विशेष उपस्थिति रही। रक्तदान शिविर में जितेंद्र महात्मा ने 41वी बार रक्तदान किया। विनोद पालीवाल एवं जया ,मोहन रेखा ने सपत्नी रक्तदान किया। दिव्यांग गोपाल पालीवाल 26वी ने रक्तदान किया ।35 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया ।शिविर के समापन पर जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति वर्ष में एक बार भी रक्तदान कर ले तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक व्यक्ति 18 वर्ष की आयु से ही रक्तदान करने लग जाये तो रक्तदान योग्य आयु तक करीब 250 लोगों की जान बचा सकता है।इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी वेलकम ग्रुप आशीष पालीवाल छोगा लाल गमेती अनिल सहित पूरी टीम ने सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
