राजसमंद (Rajasamand) देवगढ़ शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर देवगढ़ स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में महानवमी के शुभ अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति और उल्लास से भरे इस कार्यक्रम में 80 से अधिक कन्याओं का पूजन कर उन्हें देवी स्वरूप मानकर पूजा की किया गया। इसमें नगर पालिका के प्रमुख पदाधिकारियों और प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कन्याओं का पूजन कर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया। कन्या पूजन में नगर पालिका देवगढ़ से पालिका अध्यक्ष शोभा लाल रेगर, अधिशाषी अधिकारी विजेश मंत्री, यूथ, आइकॉन ऑफ़ राजस्थान भावना पालीवाल, एमआईएस अभियंता मुनेश मीणा, डॉ सी पी जैन, डॉ सुमिता जैन और सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र परिहार उपस्थित रहे । सभी प्रबुधजनो ने देवी के नौ स्वरूपों का प्रतिनिधित्व करने वाली कन्याओं के चरण धोए, उन्हें तिलक लगाकर चुनरी ओढ़ाई प्रसाद और उपहार स्वरूप सामग्री वितरित की । इस दौरान, माता शीतला के जयकारों और बेटी बचाओ के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर बेटियों द्वारा फूलो से मंदिर में रंगोली बनाकर स्वच्छता का सन्देश दिया । आयोजित कार्यक्रम में भगवान महावीर हॉस्पिटल देवगढ़, धापूबाई धर्मचंद देरासरिया चेरीटेबल ट्रस्ट, जयप्रकाश पालीवाल, पंडित ललित व्यास, का विशेष सहयोग रहा । पालिका अध्यक्ष शोभा लाल रेगर ने इस अवसर पर कहा कि नवरात्रि का यह पर्व हमें नारी शक्ति के महत्व को समझने और उसे सम्मान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह समाज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को भी मजबूत करता है। यूथ आइकॉन ऑफ़ राजस्थान भावना पालीवाल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमें कन्याओं को देवी का साक्षात स्वरूप मानकर उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी शिक्षा व सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र परिहार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कन्या पूजन के लिए मंदिर में विशेष रंगोली बनी इस भव्य आयोजन में न केवल नगर पालिका के सदस्य, बल्कि बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु और मातृशक्ति भी शामिल हुईं, जिन्होंने पूरे विधि-विधान से कन्याओं का पूजन किया। इस दोरान नारायण सिंह, राजेश वैष्णव, सीमा वैष्णव, विजय वैष्णव, अमित शर्मा, अशोक सुखवाल, दिलखुश सेन, विजय लक्ष्मी धाभाई, प्रीति वैष्णव, हिमानी वैष्णव, विधि पालीवाल, दर्शना पालीवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में प्रातः करियर महिला मंडल देवगढ़ पर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
