राजसमंद (Rajsamand) गुरु नानक शिक्षण संस्थान नौगामा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुरशास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। विद्यालय प्रभारी तिलका टेलर ने बताया समारोह की अध्यक्षता संस्थान सचिव संतोष कुमावत ने की जबकि मुख्य अतिथि संस्थान निदेशक शांतिलाल कुमावत थे। सर्वप्रथम अतिथियों एवं विद्यालय स्टाफ विद्यार्थियों द्वारा महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। कक्षा आठ के विद्यार्थियों द्वारा .एक्ट के माध्यम से गांधी जी द्वारा अपने जीवन में चलाए गए विभिन्न आंदोलनों के बारे में विद्यार्थियों को समझाया गया छात्र ईशित कुमावत ने गांधी जी बन कर गांधी जी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को समझाया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक शांतिलाल कुमावत ने महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना करते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहने एवं संघर्ष करते हुए अपनी मंजिल को पाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जयेश सुथार, दाखु पुरोहित, रेखा बशीवाल त्रिफला कुंवर, धनवन्ती कुमावत, अनिता लौहार , गीता चंडालिया, प्रियंका पालीवाल ,शिवानी गुर्जर, दीपिका पालीवाल ,मयंक जोशी, कैलाश कुमावत, रोहित सेन, भभूती कुमावत सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
