
भीलवाड़ा (Bhilwara) इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा मंगरोप ग्राम में सेवा पखवाड़ा मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसायटी के चैयरमैन लादुराम बांगड़ रहे। वहीं संचालन संगीता नागोरी ने किया। इस अवसर पर सोसायटी के मानद सचिव रमेश मुन्दडा, सयुंक्त सचिव सुशील मरोटिया, कार्यकारिणी सदस्य कान्तिलाल जेन, केसी काबरा, सुधीर खमेसरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में टीबी मरीजों को जिसमें पोष्टिक आहार युक्त 50 टीबी पोषण किट, 126 अन्य किटो का जिसमे बर्तन, तिरपल, कम्बल एवम् दैनिक उपयोगी स्वच्छता संबंधी सामग्री वितरित किए। वहीं बालक-बालिकाओं के अलावा 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। डॉ. सत्यम मुछाल व आमलीगढ़ पाछली के डाक्टरों के साथ अन्य डाक्टरों ने टीबी के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास पदाधिकारियों का स्वागत करने के लिए स्वदेशी का सन्देश देने हेतु स्थानीय गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमा उपहार स्वरूप प्रदान की गई। सरपंच प्रतिनिधि भगवान लाल, राघव सोमानी नव पदस्थापित प्रधानाचार्य राजेश वैष्णव देवैन्द्र सोमानी व भैरुलाल खटीक मुकेश खटीक महात्मा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या वन्दना कोशिक सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला – पुरुष उपस्थित रहे। अंत मेें समाजसेवी राघव सोमानी ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल