रेवदर (Reveder) करोटी कस्बे में सांप के काटने से एक युवक की जान पर बन आई, लेकिन समय पर उपचार मिलने से उसकी जिंदगी बच गई। जानकारी के अनुसार वास निवासी कैलाश कोली को सोमवार शाम करीब पांच बजे बिदमिया गाँव स्थित कृषि कुँए पर काम कर रहा था इस दौरान सांप ने काट लिया था। परिजनों ने उसे तुरंत करोटी स्थित श्री राम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. उम्मेद सिंह देवड़ा ने उपचार शुरू किया। करीब पांच घंटे देरी से अस्पताल पहुंचने के बावजूद डॉक्टर की कुशल देखरेख और टीम के प्रयासों से कैलाश की हालत में सुधार आया। अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। डॉ. देवड़ा ने बताया कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक या घरेलू उपायों में समय न गंवाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी स्थिति में तुरंत नज़दीकी अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकीय उपचार लें, ताकि अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।
रिपोर्ट – रमेश माली
