(Reveder) दीपावली पर्व को स्वच्छता और सुंदरता के साथ मनाने के उद्देश्य से रेवदर (Reveder) उपखंड प्रशासन और ग्राम पंचायत की ओर से विशेष “दीपावली स्वच्छता अभियान” की शुरुआत की गई। इसकी शुरुआत उपखंड कार्यालय परिसर से उपखंड अधिकारी राजन लोहिया के नेतृत्व में की गई। अभियान के तहत उपखंड अधिकारी,ग्राम पंचायत प्रशासक और ग्रामीणों ने मिलकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजन लोहिया, प्रशासक अजबाराम चौधरी, पटवारी अजय जोशी सहित कई अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे। राजन लोहिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “दीपावली सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि स्वच्छता का भी पर्व है। हर व्यापारी और ग्रामीण अपने घर और दुकान की सफाई खुद से प्रारंभ करें तथा दुकानों के बाहर कचरा पात्र अवश्य रखें।” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कचरा सड़क पर न फेंककर कचरा पात्र में ही डालें, ताकि रेवदर स्वच्छ और आकर्षक दिखे। जानकारी के अनुसार यह स्वच्छता अभियान एक सप्ताह तक चलेगा, जिसके दौरान ग्राम पंचायत द्वारा दुकानों और घरों के बाहर कचरा पात्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही दीपावली पर्व के लिए दीयों का भी वितरण किया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार की दीपावली पर रेवदर “स्वच्छ और सुंदर कस्बा” के रूप में उदाहरण बने। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों और ग्रामीणों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे सफाई को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
रिपोर्ट- रमेश माली
