भारत विकास परिषद राजसमंद (Rajsamand) शाखा द्वारा परिषद् की बढ़ती सदस्य संख्या को देखते हुवे द्वितीय शाखा “द्वारकेश” शाखा का गठन कर नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन 100 फीट रोड स्थित देव हेरिटेज वाटिका में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में भाविप के प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश तापङिया की अध्यक्षता में किया गया । उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद शाखा राजसमंद द्वारा सेवा, संस्कार, सहयोग, देशसेवा आदि विभिन्न आयामों पर आधारित विविध सेवाकार्य जिसमें निशुल्क चिकित्सा शिविर, एनिमिया मुक्त भारत, रक्तदान शिविर, मोक्षरथ संचालन, डीप फ्रीज सेवा, सरल सामूहिक विवाह, ग्राम गोद योजना, निर्धन व जरुरत मंद बालक बालिकाओ को आर्थिक व अन्य सामग्री वितरण, खुशी बेंक संचालन, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कार्य, समूहगान प्रतियोगिता, भारत को जानों प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण व आत्मरक्षा कार्यशालाए, बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम, अभिरुचि शिविर, संस्कृति सप्ताह , भारतीय नव वर्ष आदि अनेक कार्यक्रम वर्षभर में आयोजित किए जाते है | जिला समन्वयक नवीन असावा ने बताया की परिषद् के प्रति विश्वास और आमजन के बढ़ते जुड़ाव को देखते हुवे कार्य विस्तार की दृष्टी से क्षेत्र के ही प्रबुद्ध एवं समाजसेवी व्यक्तियों को जोड़कर एक अन्य नवीन शाखा द्वारकेश शाखा का गठन किया गया है। प्रारंभिक स्तर पर नवीन शाखा द्वारकेश हेतु दायित्व धारीयों का मनोनयन प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश तापङिया द्वारा किया गया। द्वारकेश शाखा के अध्यक्ष पद हेतु हर्षित मित्तल, सचिव के दायित्व हेतु गौतम दाधीच, कोषाध्यक्ष हेतु गौरव माहेश्वरी एवं महिला प्रमुख मणी गट्टानी का मनोनयन किया गया। परिषद् के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कमल किशोर व्यास ने नवीन सदस्यों को परिषद परिचय, तथा वर्तमान में किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सच्ची सेवा होती है । उन्होंने आशा व्यक्त की की अब दोनों शाखाए मिलकर राजसमंद में सेवा के क्षेत्र में और बेहतरीन कार्य करेंगे। शाखा राजसमन्द अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया । बैठक का संचालन संजय सामसुखा ने किया। बैठक में राजसमन्द शाखा के सतीश तापङिया, महेन्द्र कोठारी, कमल किशोर व्यास, संजय सामसुखा, नवीन असावा, बृजगोपाल मालू, सुधीर व्यास, सुरेंद्र जैन, सुनिल लखोटिया, गीता व्यास, सुमन सामसुखा, रेखा सोनी, संगीता कोठारी, पूजा बंग, सोनिया बंग, मंजू अजमेरा, सहित नवीन शाखा के सभी सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
