
रेवदर (Revder) राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु ग्राम पंचायत लूणोल में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर रविवार का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुषों शिविर का लाभ लिया और अपनी समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं।शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रशासक विकास अधिकारी चंदन दान व एडवोकेट भागीरथ सिंह देवड़ा लूणोल द्वारा की गई। इस अवसर शिवर रेवदर प्रभारी दीपेंद्र सिंह देवड़ा पीथापुरा द्वारा ग्रामीणों की पेंशन,आवास योजना, राशन कार्ड, मनरेगा, बिजली-पानी, राजस्व एवं अन्य जनसमस्याओं से संबंधित प्रकरणों को सुना गया तथा कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित विभाग प्रभारी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। शिविर के दौरान महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को विशेष प्राथमिकता दी गई।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक, एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे जनहित में उपयोगी बताया।
रिपोर्ट – रमेश माली
