
रेवदर (Revder) सिरोही जालौर कोली समाज जागरूकता मंच सिरोही जालौर के सानिध्य में समाज के छात्रावास परिसर में द्वितीय प्रतिभावान छात्र छात्रा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में समाज के मेधावी विद्यार्थियों, नव चयनित सरकारी सेवकों एवं समाजसेवियों को सम्मानित कर शिक्षा और सामाजिक उत्थान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में समाज के टॉप-5 छात्र–छात्राओं को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण लगभग 344 विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2025 में सरकारी सेवाओं में चयनित करीब 18 समाजबंधुओं को भी विशेष रूप से पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कोली समाज जागरूकता मंच की टीम ने समाज उत्थान के लिए शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता, समाज में फैल रही कुरीतियों पर रोक तथा नशामुक्त समाज निर्माण पर जोर दिया। सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर शिक्षा, संस्कार और सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।सरकारी व निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक भागीदारी निभाए- विधायक कोलीसमारोह में रेवदर विधायक मोतीराम कोली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज के युवाओं को आगे आकर सरकारी व निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक भागीदारी करनी चाहिए, जिससे समाज के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन हो। उन्होंने शिक्षा को सफलता की कुंजी बताते हुए युवाओं को निरंतर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जागरूकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण कोली ने की। इस अवसर पर सचिव रणजीत कोली, कोषाध्यक्ष दिनेश मंडार सहित पूरी जागरूकता मंच टीम उपस्थित रही। समारोह में 72 गांवों से पधारे पंचबपटेल, मातृशक्ति, छात्र–छात्राएं एवं समाजबंधुओं ने हजारों की संख्या में भाग लेकर शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।ये रहे प्रतिभावान छात्र–छात्रा सम्मान समारोह में उपस्थित इस अवसर पर शंभूराम करेली, बाबूलाल पटेल वासन, पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल डाक, शांतिलाल सेरवा, प्रागाराम पेरवा, दशरथ रेवदर, हरसन सेबरा खेड़ा, अर्जुनलाल खाण, प्रकाश निंबोड़ा, शंकरलाल थल, थानाराम धानेरा, गुलाबचंद मंडार, भैराराम भेरूगढ़, जीरावला प्रशासक कांतिलाल कोली, पूर्व सरपंच लखमाराम, भुराराम दौलपुरा, ओमप्रकाश, थानाराम बड़ेची, अध्यापक भाणाराम, केशवलाल, शैलेश कुमार, सोनाराम, रमेशकुमार, शंकरलाल, बलदेव दादरला, रमेश कुमार रानाड़ी, जयंतीलाल, हरसनलाल माटासन, नोनचंद बांट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रमेश माली
