रेवदर (Revder) भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ गुरुवार को निकटवर्ती ग्राम पंचायत डाक में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सिरोही-जालोर सांसद श्री लुंबाराम चौधरी ने किया। इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि खेल युवा शक्ति को दिशा देने का माध्यम हैं, ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में प्रधान रेवदर राधिका देवासी, भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौड़, अनादरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली, उडवारिया सरपंच जेताराम, स्थानीय सरपंच राधा देवी, अर्जुन देवासी, दिनेश प्रजापत, सीबीईओ घनश्याम सिंह, वीडीओ रमेश विश्नोई सहित सैकड़ों ग्रामीण, विद्यालय स्टाफ एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर सांसद चौधरी ने वॉलीबॉल मैच की शुरुआत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह आढा एवं प्रधानाचार्य गोवाराम ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की। इस मौके पर भाजपा नेता प्रकाशराज रावल एवं गणपत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पुरी ने किया।
रिपोर्ट – रमेश माली
