रेवदर (Revder) भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र रेवदर में चल रहे गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाने के कार्य का निरीक्षण किया तथा बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों से प्रगति की जानकारी ली।इस दौरान ईआरओ एवं उपखंड अधिकारी रेवदर राजन लोहिया ने भी बीएलओ, सहायक बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर मोटाराम, निखिल गर्ग, बीएलओ चंदूराम, राजेश नागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रमेश माली
