भीलवाडा (Bhilwara) महावीर इंटरनेशनल मीरा केंद्र द्वारा एक नेक पहल करते हुए, एक जरूरतमंद परिवार को उनकी बेटी के विवाह के लिए आवश्यक सामग्री भेंट की गई। महावीर इंटरनेशनल मीरा केंद्र की सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया कि यह सामग्री गवर्नर काउंसिल सदस्य मंजू खटवड़ के सानिध्य में वितरित की गई। मीरा केंद्र की सदस्या सुशीला चौधरी ने इस कार्य में विशेष सहयोग दिया। वितरित की गई विवाह सामग्री में साड़ियां, गहने, सूटकेस, घड़ी, बर्तन, बेडशीट, दोहड (रजाई) व अन्य घरेलू सामान दिये। मीरा केंद्र की अध्यक्ष विमला रांका ने इस अवसर पर कहा कि मनुष्य जीवन में हर किसी को कम से कम एक बार कन्यादान जरूर करना चाहिए। इस पुनीत कार्य के दौरान कोषाध्यक्ष सुधा बुलिया, अर्चना सोनी, निशा सोनी, अनिता आर्य, संतोष जागेटिया सहित कई सदस्याएं उपस्थित रही।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
