
रेवदर (Revder) आइडियल पब्लिक सेकेंडरी विद्यालय रेवदर के प्रांगण में शुक्रवार को एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी क्रिश जोशी को क्लेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया 546 वीं रैंक प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि क्रिश जोशी ने यह उपलब्धि बिना किसी कोचिंग के हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के दौरान क्रिश जोशी ने उपस्थित विद्यार्थियों को क्लेट परीक्षा की तैयारी, परीक्षा पैटर्न, समय प्रबंधन एवं स्वयं अध्ययन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जगपाल सिंह चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मीरा भारती ने की। मंच संचालन श्याम कुमार सोलंकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अक्षय शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य मीरा भारती सहित मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रमेश माली
