
रेवदर (Revder) आइडियल पब्लिक सेकेंडरी विद्यालय के प्रांगण में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को नीट परीक्षा में सफलता एवं विभिन्न क्षेत्रों में जॉब प्लेसमेंट प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार द्वारा वर्तमान विद्यार्थियों को नीट एवं जीई परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई। वक्ताओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, सही मार्गदर्शन और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. जगपाल सिंह चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या मीरा भारती ने की। मंच संचालन श्याम कुमार सोलंकी द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रमेश माली
