रेवदर (Revder) क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए समाजसेवी शम्भू सिंह ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत जीरावल चौराहे पर डिप्टी मनोज गुप्ता और सीआई सीताराम पंवार की मौजूदगी में 20 हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया गया।समाजसेवी शम्भू सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों ने भी सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि यदि लोग जागरूक रहें और नियमों का पालन करें, तो सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है। समाजसेवी की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
रिपोर्ट – रमेश माली
