भीलवाडा (Bhilwara) शहर के निराश्रित, चोटिल और बीमार गोवंश को समय पर और तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विधायक अशोक कोठारी ने एक नवीन कपिला गौ एम्बुलेंस समर्पित की है। विधायक कोठारी की यह पहल उन बेसहारा गोवंश के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जिन्हें अक्सर दुर्घटना या बीमारी की स्थिति में समय पर उपचार नहीं मिल पाता है। यह अत्याधुनिक एम्बुलेंस सेवा यह सुनिश्चित करेगी कि निराश्रित बीमार और चोटिल गायों को समय पर और सही उपचार मिल सके, जिससे उनकी जान बचाई जा सके। विधायक कोठारी ने स्वयं गौ रथ एम्बुलेंस को चलाकर इसका विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने गौ रथ के संचालन की ज़िम्मेदारी प्रभारी शंकर सालवी को सुपर्द की। एम्बुलेंस सेवा से जुड़ी टीम दुर्घटनाग्रस्त या बीमार गायों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचेगी और उन्हें जरूरी प्राथमिक उपचार प्रदान करेगी या ज़रूरत पड़ने पर अस्पताल/गौशाला ले जाने की सुविधा प्रदान करेगी। विधायक कोठारी की यह पहल गोवंश को राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय प्रयास है। गौ एम्बुलेंस के शुभारंभ पर चौकी खेड़ा गंगापुर गौशाला से राजेश रांका, मनफूल चौधरी, शंकर जाट, रामप्रसाद जाट, गौ भक्त भेरु लाल पांचाल, आनंद चपलोत, शिक्षाविद विवेक निमावत, मनोज, सत्यनारायण गूगड, एडवोकेट अर्पित कोठारी, सहित सुरभि गौ सेवा समिति के सदस्य, कई गणमान्य व्यक्ति और गौभक्त उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
