
रेवदर (Revader) उपखंड पर सोमवार सुबह लगभग 3:47 बजे रेवदर से जीरावल जाने वाले मार्ग पर रानाड़ी के पास एक चलती ईको गाड़ी में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ईको वाहन नंबर आरजे 16 सीए 7962 पूरी तरह जलकर राख हो गया, हालांकि समय रहते सभी सवार सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई। घटना की सूचना मिलते ही ए एसाई प्रकाश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। गाड़ी मालिक जगदीश सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपुरोहित, निवासी नरसाना, थाना बिशनगढ़ (जालौर) ने बताया कि वह करोटी से बिशनगढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक वाहन से धुआं उठता दिखाई दिया जिसके बाद सभी सवारियों को तुरंत नीचे उतार दिया गया। स्थानीय लोगों की सहायता से आसपास से पानी मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। गाड़ी में अनुमानित 4–5 लोग सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं। पुलिस द्वारा मौके पर यातायात व्यवस्था को तुरंत सुचारू किया गया।
रिपोर्ट – रमेश माली
