रानीवाड़ा (Raniwara) स्थानीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह महालक्ष्मी मंदिर परिसर में दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को श्रीमाली समाज के संरक्षक प्रताप चंद त्रिवेदी ईश्वर लाल बोहरा शांतिलाल अवस्थी भवानी शंकर अवस्थी रेवा शंकर अवस्थी एवं चंदूलाल त्रिवेदी की आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक भाना राम बोहरा ने बताया कि सर्वप्रथम महालक्ष्मी जी के आगे दीप प्रजलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद संरक्षक मंडल के सदस्यों का माला एवं महालक्ष्मी जी के दुपट्टे से सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक द्वारा स्वागत भासण एवं आज के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। शैक्षणिक स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। महालक्ष्मी मंदिर प्रतिष्ठा के समय जिन बालिकाओं व पुरुषों ने सराहनीय कार्य किया था उन सब का सम्मान किया गया। 100 के करीब कन्याओं ओम महालक्ष्मी मंदिर समिति द्वारा गिफ्ट दिए गए जीवन बीमा निगम के अधिकारी भंवरलाल त्रिवेदी ने समाज को संबोधित करते हुए बताया कि आज समय की मांग को देखते हुए हमें एकजुट होने की जरूरत है और उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर समिति के द्वारा प्रतिष्ठा के बाद में किया जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की महालक्ष्मी मंदिर समिति के सदस्य गिरीश भाई अवस्थी द्वारा धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम में करीब 500 समाज के बंधु एवं बहने उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार त्रिवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भवानी शंकर त्रिवेदी राजू कुमार बोहरा भंवरलाल जानी शांतिलाल ओझा इंद्रावण बोरा ईश्वर लाल बोहरा नवीन बोरा आकाश बोहरा अंकित बोहरा जगदीश बोहरा विशाल बोहरा विकास बोहरा संजय अवस्थी दिनेश त्रिवेदी परमेश्वर लाल त्रिवेदीवासुदेव अवस्थी सागर स्वास्थ्य विजय अवस्थी वसंत अवस्थी हार्दिक बोरा दर्शन बोहरा कुणाल प्रतीक हर्स अवस्थी ललित अवस्थी किशोर त्रिवेदी चिराग त्रिवेदी दर्शन त्रिवेदी भिखा लाल अवस्थी विवेक अवस्थी कल्पेश त्रिवेदी नरेश त्रिवेदी कमलेश त्रिवेदी ऋतिक जानी विष्णु जानी अनिरुद्ध वोहरा भावेश किरण परेश बोहरा जगदीश त्रिवेदी कृष्ण त्रिवेदी मयंक त्रिवेदी प्रवीण कुमार बोहरा रक्षित जानी प्रियम बोरा हार्दिक बोहरा कार्तिक बोहरा त्रिशूल बोहरा सचिन बोहरा सुमित ओझा तुषार त्रिवेदी प्रकाश जानी नरेश त्रिवेदी आर्यन बोरा दक्ष निशा अनीता बोहरा साक्षी जानी एकता जानकी हिमांशी अवस्थी करीना त्रिवेदी हैप्पी त्रिवेदी गोपी बोहरा भूमि बोरा श्रद्धा त्रिवेदी कोमल त्रिवेदी प्राची अवस्थी सहित सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
