रक्षा मंत्री राजनाथसिंह गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंचेंगे। सिँह जैसलमेर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रहेंगे। जैसलमेर में होने वाली तीन दिवसीय आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने हेतू सिँह यंहा पहुँच रहे हैं। इस कॉन्फ्रेंस में वे सेना के अधिकारियों के साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था और सैन्य तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान वे लोंगेवाला में जवानों से भी बातचीत करेंगे। तीन दिन चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देश की सीमाओं की मौजूदा स्थिति, तकनीकी बदलावों और आने वाले वर्षों में सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने के मुद्दों पर विचार किया जाएगा। इस बार की कॉन्फ्रेंस को सेना ने सुधारों का वर्ष का हिस्सा बताया है। इस दौरान सेना नेतृत्व नए ढांचे, तकनीकी सुधारों, और आधुनिक युद्ध की तैयारियों पर चर्चा करेगा। लक्ष्य यह है कि सेना को अधिक टेक्नोलॉजी ड्रिवन और फ्यूचर रेडी फोर्स बनाया जाए। अपने दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथसिंह जैसलमेर के आर्मी वॉर म्यूजियम पहुंचेंगे। यहां वे “शौर्य पार्क” और “कैक्टस पार्क” – का उद्घाटन करेंगे। इन स्थलों में भारतीय सेना के इतिहास, युद्धों और वीर जवानों की गाथाएं प्रदर्शित की गई हैं। इसके अलावा शाम को एक नया लाइट एंड साउंड शो भी शुरू किया जाएगा, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। दौरे के दूसरे दिन रक्षा मंत्री सीमा क्षेत्र लोंगेवाला जाएंगे। यहीं 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। राजनाथ सिंह यहाँ शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और तैनात जवानों से संवाद करेंगे। सेना की नई ऑपरेशनल क्षमताओं और उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
रिपोर्ट -कपिल डांगरा
