
रानीवाड़ा (Raniwada) रानीवाड़ा क्षेत्र के जाखड़ी गांव में चोरों ने एक ही रात में तीन मंदिरों को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर रामापीर मंदिर, अंबे माता मंदिर और गोगाजी मंदिर से कीमती चांदी के छत्र, मुकुट व अन्य आभूषण चुराकर फरार हो गए। इस घटना से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने तीनों मंदिरों से करीब 3 से 4 किलोग्राम चांदी की सामग्री चोरी की है। सुबह जब पुजारी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने ताले टूटे हुए पाए। इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गई, जिस पर बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।लगातार हो रही मंदिर चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त कमजोर होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांवों और मंदिरों में रात के समय नियमित व सघन पुलिस गश्त की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
