
रानीवाडा (Raniwada) साईंजी की बैरी स्थित हजरत कादर शाह बाबा की दरगाह पर बुधवार की सुबह को झंडे की रस्म अदा करने के साथ 48वां उर्स का आगाज हुआ और आखिरी कुल की रस्म अदायगी के बाद संपन्न हुआ। दरगाह के चन्दल के साथ ही रात भर कव्वालों ने एक से बढक़र एक कव्वालियों की प्रस्तुति दी। उर्स कार्यक्रम मे राजस्थान व गुजरात प्रांत से बड़ी संख्या में जायरीनों ने शिरकत की। हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल कमर अहमद वारसी ने कलाम पेश किया। कव्वालों ने ख्वाजा मेरे ख्वाजा सहित एक से बढकर एक कव्वालियां पेश की। इस मौके पर डिशा के मोहम्मद अली व हसन अली ने वतन के लिए अमन व शांति का पैगाम देते हुए कहा कि जब तक हिन्दुस्तान की सर जमीन पर ख्वाजा बैठे है तब तक हिन्दुस्तान पर आंख उठाने वाला कोई नहीं है। इस अवसर पर दरगाह कमेटी अध्यक्ष मिस्त्री आबाद खां ने मोहम्मद अली व हशन अली का माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं खादिम सदीक खां ने पीर ऐ तरीकत का स्वागत किया। दरगाह कमेटी द्वारा प्रधान राघवेन्द्र सिंह, भैरूसिंह रानीवाडा खुर्द सहित आने वाले मेहमानों का भी स्वागत किया गया।इस मौके पर पपन भाई, इलियास खान बागरा, अनवर भाई सुमरा, कालू भाई, सुमरा समाज अध्यक्ष हुसैन खा, अस्कर खान,मोइनुद्दीन खान एडवोकेट, रमजान खान, नजीर भाई, सिकंदर खां, यासीन खान, फ़िरोज़ खान सहित हजारो की संख्या में जायरीन उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
