सांचौर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सांचौर सचिव लादूराम भादू ने बताया कि कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं , महिलाओं स्काउटर्स , गाइडर्स, स्काउट ,गाइड द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली का आयोजन कर तंबाकू उत्पाद नहीं खाने के लिए प्रेरित किया गया।
रेली को रायमल चौधरी तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चौधरी ने बताया कि इंसान को तंबाकू उत्पाद नहीं खाना चाहिए और ना ही धूम्रपान आदि कोई नशा नहीं करना चाहिए। तम्बाकू उत्पाद सेवन करने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है। साथ ही आर्थिक रूप से भी नुकसान होता है।
इस अवसर पर स्काउट मास्टर धीराराम पुरोहित, चेनाराम बांगड़वा, जीवाराम देवासी, किशन लाल ढाका, सरस्वती,बाबूलाल सारण, पर्यावरण प्रेमी बाबूलाल जाणी , दक्ष प्रशिक्षक ममता, रविना, पायल सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी, आमजन मौजूद रहे।
रिपोर्ट: ओमप्रकाश बिश्नोई, सांचौर