राजसमंद (Rajsamand) जिले की चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी की नाल घाट सेक्शन क्षेत्र के पंजाब मोड़ से पहले मंगलवार रात्रि करीब 8:30 बजे एक ट्रक को ओवरटेक करते समय जैन ट्रेवल्स निजी बस ने देसूरी से चारभुजा आते हुए एक कार स्विफ्ट को चपेट में ले लिया। चारभुजा थाना अधिकारी कन्हैयालाल पारगी ने बताया कि ओवर टेक करते समय कार जैसे ही आगे गई सामने से आ रहे आईसर ट्रक से भिड़ंत हो गई। वही बड़ा हादसा न हो जिसके लिए ट्रक चालक ने ट्रक को साइड में ले जाने की कोशिश की जहां ट्रक लगी रेलिंग में फस गया। जहां ट्रक के खलासी को हल्की सी चोट आई है। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल खलासी को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया ।वही रेलिंग में फंसे ट्रक के कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ । जहां मौके पर थाना अधिकारी व जाप्ता पहुंचे व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को ट्रैक्टर व क्रेन की मदद से मौके से हटाया व आवागमन सुचारु किया दुर्घटना में कोई ज्यादा जनहानि नहीं हुई है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
